सीबीएसई ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि नई शिक्षा नीति 2019 के ड्राफ्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि करीकुलर, को करीकुलर, एक्स्ट्रा करीकुलर और एकेडमिक आदि के बीच इतनी दूरी नहीं होनी चाहिए. इसी दूरी को तय करने के लिए बोर्ड ने ये शुरुआत की है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
11वीं के लिए शुरू किए गए ये तीन स्किल कोर्स
सीबीएसई 'डिजाइन-थिंकिंग', 'फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर' और 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' नाम से तीन नए विषयों की शुरुआत कर रहा है. ये विषय सत्र 2020-2021 से कक्षा 11वीं को पढ़ाए जाएंगे. बोर्ड का कहना है कि नई पीढ़ी को अधिक रचनात्मक, इनोवेटिव और फिजिकली फिट बनाने के उद्देश्य से इसे शुरू किया जा रहा है. ताकि छात्र भविष्य में अपने कार्यस्थल पर वैश्विक विकास और आवश्यकताओं के साथ तालमेल रख सकें.
CBSE ने 9वीं-10वीं का सिलेबस बदला, 5 की जगह पढ़ाए जाएंगे 9 सब्जेक्ट
लॉकडाउन: MHRD मंत्री का ट्वीट, सिर्फ 29 खास विषयों के एग्जाम ले CBSE
8 लाख छात्र उठा रहे स्किल कोर्स का फायदा
इन नए कार्यक्रमों के अलाव बोर्ड पहले से ही माध्यमिक स्तर पर 17 स्किल कोर्स पढ़ा रही है. सीबीएसई ने कहा कि युवा पीढ़ी के कौशल और दक्षता को आगे बढ़ाने के लिए वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर बोर्ड 37 स्किल कोर्स चला रहा है. वर्तमान में 8 लाख से अधिक छात्र 8543 सीबीएसई स्कूलों में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर कौशल विषयों का अध्ययन कर रहे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देखें सीबीएसई की ओर से जारी पूरी डिटेल